शराब तस्कर सहित चार वारंटियों को भेजा गया जेल

शराब तस्कर सहित चार वारंटियों को भेजा गया जेल

रजौन, बांका: विशेष धरपकड़ समकालीन अभियान में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने वरीय अवर निरीक्षक रमाकांत सिंह एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से वारंटी मोहनपुर गांव के चंदन कुमार, महादेवपुर गांव के पप्पू दास, डोमन दास एवं राहुल दास तथा शराब तस्करी मामले में श्यामपुर टेकनी गांव के राजेश प्रसाद साह को गिरफ्तार कर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना सैंपलिंग के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments