थाना परिसर में लगने वाली जनता दरबार में फरियादियों की नहीं होती है सुनवाई

थाना परिसर में लगने वाली जनता दरबार में फरियादियों की नहीं होती है सुनवाई

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज ( बांका ) : शनिवार को थाना परिसर में सीओ अशोक कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने संयुक्त रूप से जनता दरबार लगाया जिसमें करसोप , बिरनौधा,मालडीह सहित अन्य पंचायतों से दो दर्जन से अधिक फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। वहीं दरबार में आधे दर्जन फरियादियों ने जनता दरबार में सुनवायी नहीं होने का आरोप लगाते हुए सीओ को घेरा,  गिरधारा गांव के फरियादी अरूण राय उर्फ राजा ने कहा कि घर के समीप पुश्तैनी संपत्ति पर विवाद चल रहा है विपक्षी कभी जमीन पर लगे बांस काट देते हैं तो कभी चारदीवारी देने से मना करते हैं। जनता दरबार में करीब आठ माह पूर्व शिकायत किए  इसके बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।वहीं बरौथा गांव के धीरेंद्र यादव ने बताया कि निजी जमीन पर विपक्षी जबरन जोत - आबाद करने से मना करते हैं ।आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। बड़ी खजूरी गांव के मिक्कू ने बताया कि पिता के निधन के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली  तब से मां शिवरानी देवी दूसरे के बहकावे में आकर पैतृक संपत्ति से बेदखल करना चाह रहे हैं  इस समस्या को लेकर कई बार दरबार का चक्कर लगाया , लेकिन सुनवाई नहीं हुई इसके अलावे झखरा के रौनक सहित अन्य ने भी सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया।  शनिवार को गिरधारा के अरूण कुमार ने तो दरबार में आपा खो दिया , और पदाधिकारी पर जमकर बरसे कुछ देर के लिए तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अंत में थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने मामले को शांत किया सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनता दरबार में निष्पक्ष रूप से मामले की सुनवाई होती है ।


Post a Comment

0 Comments