बांका: चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान मे चल रहे "दे दना दन "नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में झारखंड देवघर के बंधा केनुआ की टीम ने बिहार के कटोरिया की फोर डी एक्स टीम को दो विकेट से पराजित कर चमचमाती कप पर कब्ज़ा जमा लिया। टांस
जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोर डी एक्स कटोरिया की टीम ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाबजूद निर्धारित 16 ओवर मे नो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी थ्री स्टार बंधा केनुआ की टीम ने चार बॉल शेष रहते आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बंधा केनुआ के बल्लेबाज मनीष सिंह ने 42 व तनवीर ने अर्धशतकीय पारी खेली।42 रनों की पारी व गेंदबाजी मे दो विकेट हासिल करने वाले मनीष सिंह को मैन ऑफ़ दि मैच का पुरस्कार दिया गया।फाइनल मुकाबले की उप विजेता 4 डी एक्स कटोरिया की टीम को चांदन पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया अनिल कुमार ने चार हजार की नकद राशि व एक ट्रॉफी तथा विजेता टीम बंधा केनुआ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष सह प्रमुख चांदन रविश कुमार ने पांच हजार की नकद राशि व एक चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख ने आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।बेस्ट फील्डर का ख़िताब सी एस ए चांदन के खिलाडी शरीफ को बेस्ट बॉलर का बंधा केनुआ के सत्यम व बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब मनीष कु यादव तथा मैन ऑफ़ दि सीरीज का ख़िताब दो मैचों मे दो शतकीय पारी खेलते हुए 240 रन बनाने वाले मनीष यादव को दो हजार की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के राहुल मिश्रा, तौसीम शेख, गौरव कुमार, संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य सुशान अब्राहम, हेमंत बेसरा, गोविन्द दास, बिनोद यादव, वसीम शेख, रंजन वर्णवाल, प्रिन्स प्रकाश मुख्य रूप से मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सरफुद्दीन अंसारी व हेमंत कुमार दुबे ने की।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...