दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में लगातार विद्युत चोरी की मिल रही शिकायत पर विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें पांच लोगों को अवैध तरीके से विद्युत उपयोग करते रंगे हाथ पकड़ लिया विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमीत कुमार ने चटमाडीह गांव के आनंद कुमार , भलुआ के मुन्ना कुमार ,महादेव यादव ,चंद्रपुर बग्घा गांव के विजय मंडल एवं अशोक यादव शामिल हैं सभी आरोपितो पर जेई अमीत कुमार ने करीब दो लाख से अधिक राजस्व की हानि पहुंचाने की बात कह मामला दर्ज कराया है बताया कि चटमा गांव के आनंद कुमार पानी टंकी के समीप सड़क किनारे अवैध तरीके से बिजली तार का टोका लगाकर पाइप लाइन के लिए काम कर रहा था इसके अलावे अन्य आरोपित घर में अवैध तरीके से बिजली जलाने का काम कर रहा था थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामला दर्ज कर ली गई है सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...