दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका):15 फरवरी 1932 को तारापुर थाना पर झंडा सत्याग्रह दिवस के दौरान अंग्रेजों की पुलिस ने निहत्थे स्वतंत्रता सेनानियों पर गोलियां दागी थी जिसमें 34 वीर सपूत बलिदान हुए थे तारापुर शहीद स्मारक में लगी नाम पट्टिका में पहला नाम बांका जिला अन्तर्गत शंभुगंज प्रखंड के छत्रहार ग्राम के वीर विश्वनाथ सिंह का था उन्हीं विश्वनाथ सिंह के परिजनों को उनके आवास पर जाकर युवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र व पुष्प माला से सम्मानित किया मौक़े पर युवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने वीर विश्वनाथ सिंह से जुड़ी श्रुति-स्मृति की कहानियों के बारे में उनके परिवार के धनंजय सिंह व जीवन सिंह से जानकारी भी हासिल किया एव उनको सम्मानित भी किया । जयराम विप्लव ने कहा कि 90 बरस बाद ही सही पर आज़ादी के इस अमृत काल मे जब देश महोत्सव मना रहा है तब तारापुर शहीद दिवस को राजकीय दर्जा एव पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री जी ने देश भर के युवाओं से आवाहन किया था कि आज़ादी की लड़ाई में शामिल राष्ट्रनायकों की जीवनी, उनके परिजन,उनसे जुड़े स्थल और घटनाओं को प्रकाश में लाने का यही सही अवसर है युवा ट्रस्ट के साथी प्रधानमंत्री जी के उसी आवाहन को पूरा करने शहीदों के घर घर पहुंचे हैं। भाजपा युवा मोर्चा बाँका के जिलाध्यक्ष सह युवा ट्रस्ट के सदस्य सज्जन पासवान ने बताया कि प्रथम चरण में तारापुर गोलीकांड से जुड़े शहीदों व ध्वजवाहक दल के सदस्यों के परिवार से मिले हैं। कुछ अन्य परिवार बच गए हैं उनसे भी सम्पर्क स्थापित कर उनसे भी मिलेंगे। आने वाले दिनों में शहीदों पर फ़िल्म भी बनेगा इस कार्यक्रम के दौरान युवा ट्रस्ट के विष्णुजी, धर्मवीर यादव , मनमोहन चौधरी , बिनीत सिंह , बिनीत चौधरी , साहिल राज , शुभम रॉक , मुकेश मिश्रा , सुमित वर्मा , कुमार श्रवण , अंकित चौधरी , सुप्रतीक मिश्र आदि युवा मौजूद रहे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...