खिड्डी के मशरूम उत्पादकों का उद्यान निर्देशक एवं पदाधिकारी ने लिया जायजा

खिड्डी के मशरूम उत्पादकों का उद्यान निर्देशक एवं पदाधिकारी ने लिया जायजा

रजौन, बांका : उद्यान विभाग के द्वारा रजौन प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत खिड्डी गांव को कलस्तर बनाकर समूह में सदस्यों के बीच 800 बटन मशरूम का किट मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत संघर्ष जीविका स्वयं सहायता समूह खिड्डी के महिला सदस्यों एवं प्रगतिशील कृषक हित समूह खिड्डी के पुरुष सदस्यों के बीच वितरण किया गया था, जिसका शनिवार को निरीक्षण करने के लिए स्वयं सहायक उद्यान निर्देशक ममता कुमारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सूरज कुमार पांडे एवं असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर सह प्रभारी ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर रंजन कुमार ने खिड्डी गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही साथ आत्मा बांका से बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) योजना के तहत 30 दिवसीय मशरूम उत्पादन एवं लघु उद्यमिता के आवासीय प्रशिक्षण में संजीव कुमार सुमन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के खिड्डी, कठौन, उपरामा, भुसिया, सिंहनान आदि गांव में युवाओं एवं महिलाओं के द्वारा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन कर अपनी आमदनी का जरिया बढ़ाते हुए कुपोषण को दूर भगाकर पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन भी कर रहे हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments