मिशन इंद्रधनुष शिविर को लेकर एएनएम आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

मिशन इंद्रधनुष शिविर को लेकर एएनएम आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

रजौन, बांका: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत सुदूर ग्रामीण इलाके के शून्य से 2 साल के टीकाकरण से छुटे हुए वंचित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत टीकाकरण की लक्ष्य प्राप्ति के लिए एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को प्रशिक्षण शनिवार को फैमिली प्लानिंग कोऑर्डिनेटर प्रणोपम कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन द्वारा दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि छुटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिशन इंद्रधनुष के तहत स्पेशल टीकाकरण 7 मार्च, 4 अप्रैल एवं 2 मई को चिन्हित किए गए 31 स्थानों पर किया जाना है। जिसमें नवादा इलाके के कई गांव को कवरेज किया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने आए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका उसे वेट मशीन आदि के बारे में भी जानकारी ली गई। मिशन इंद्रधनुष के तहत शून्य से 2 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ के लिए टीकाकरण से युक्त किया जाएगा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments