पति पर दूसरी शादी करने का आरोप
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका)थाना क्षेत्र के सुपाहा गांव में पति द्वारा दूसरी शादी करने पर पत्नी ने कटोरिया थाना में शनिवार को आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें पति गांव के मनमोहन यादव, भैंसुर तारनी यादव, सास चंद्रवती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है।आवेदिका ने बताया है कि उसकी शादी 5 साल पूर्व मनमोहन यादव से हुई थी। आवेदिका के पिता थाना क्षेत्र के कागिसार गांव के बुधु यादव ने जमीन बेचकर दामाद की मांग पूरी की थी। इसके बावजूद नामजद अभियुक्तों के कहने पर पति ने गत 16 फरवरी को थाना क्षेत्र के कामदेवडीह गांव के ज्योतिन यादव की पुत्री रूमा कुमारी से दूसरी शादी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...