शराब के नशे में धुत्त होकर पिता के साथ मारपीट
क कटोरिया से अरविंद प्रताप सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के कोल्होड़िया गांव में रविवार को बेटे द्वारा पिता के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गांव के तारनी यादव ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मुन्ना यादव के विरूद्ध प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें बताया है कि रविवार को वह अपने खलिहान में धान तैयार कर रहा था। इसी दौरान नामजद पुत्र शराब के नशे में धुत्त होकर आया तथा मारपीट करने लगा। हो- हल्ला करने पर पुत्रवधू आई तो उसके साथ भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...