बेतिया के स्वच्छता के लिए सुझाव तथा बेतिया को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक बनाने के लिए सहयोग के लिए मीटिंग

बेतिया के स्वच्छता के लिए सुझाव तथा बेतिया को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक बनाने के लिए सहयोग के लिए मीटिंग


बेतिया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत बेतिया नगर निगम सभागार में सभी संघ तथा बुद्धिजीवी वर्ग के साथ नगर निगम बेतिया ने बेतिया के स्वच्छता के लिए सुझाव तथा बेतिया को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक बनाने के लिए सहयोग के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम बेतिया के नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद जी ने किया तथा उन्होंने नगर निगम के कार्य तथा स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान से सभी को अवगत कराया। नगर निगम बेतिया के मास्टर ट्रेनर आदित्य कुमार उर्फ आदित्य मधुकर ने सभी का स्वागत किया तथा स्वच्छता महुआ ऐप के बारे में सभी को बताया और सभी से सुझाव मांगे, जिससे बेतिया को नंबर वन रैंकिंग स्वच्छ सर्वेक्षण में मिल सके। इस मौके पर नरेश कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव दवा विक्रेता संघ दीपेंदु चटर्जी, सह सचिव दवा विक्रेता संघ, राघव कुमार, सचिव रोटरी क्लब बेतिया, संतोष कुमार आनंद, पर्यावरण मित्र (शिक्षक) सोनू कुमार, निदेशक ऑक्सफोर्ड स्कूल बेतिया दिनेश कुमार, सदस्य प्रबुद्ध भारती, हरि कुमार, सदस्य प्रबुद्ध भारती विजय कश्यप, प्रबुद्ध भारतीय अध्यक्ष, गीता कुमारी, प्रबुद्ध भारती शेख शकील अहमद, सचिव सागर व्यवसायिक संघ डॉ0 जगमोहन कुमार, सचिव रेड क्रॉस बेतिया प्रेम, सचिव स्वर्ग संख्या तेज प्रकाश श्रीवास्तव, सचिव आकांक्षा फाउंडेशन, दुर्गा नगर समहरणालय चौक, बस स्टैंड रोड बेतिया, रवि अमरनाथ नगर प्रबंधक, नगर निगम बेतिया नीरज गुप्ता ब्रांड एंबेसडर, नगर निगम बेतिया, आदित्य मधुकर, मास्टर ट्रेनर, नगर निगम बेतिया, रमन कुमार प्रधान सहायक, नगर निगम बेतिया संजीव कुमार सहायक सह लेखापाल, निगम निगम बेतिया, शम्स तबरेज आलम, धारी प्रभारी, नगर निगम बेतिया, अब्दुल, चेयरमैन रेड क्रॉस बेतिया, प्रमोद लुण्डीय, अध्यक्ष टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स बेतिया, मौके पर मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments