एक सप्ताह से यूको बैंक का काम बाधित लोग परेशान

एक सप्ताह से यूको बैंक का काम बाधित लोग परेशान

 बांका: चांदन प्रखंड के सीमा पर दर्दमारा स्थित यूको बैंक भनरा में बीते एक सप्ताह से लिंक फेल होने के कारण हर प्रकार का लेन देन पूरी तरह बंद होने से आम बैंक ग्राहकों को काफी काफी परेशानी हो रही है। बैंक द्वारा एक सप्ताह और  इसी प्रकार की स्थिति बन रहने की बात बताई जा रही है। इस कारण लोगो की परेशानी लगातार कम नही हो रही है।अब तो इस बैंक में कोई पदाधिकारी से भी भेंट नही होती है।एक चतुर्थवर्गीय कर्मी बैंक आने वाले ग्राहक को वस्तु स्थिति से अवगत करा देते है। शादी विवाह के इस मौसम में इस बैंक में रोजाना सुबह होते ही पैसा निकालने वालो की भीड़ जमा हो जाती है।पर लोगो को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।इस बैंक से केसीसी,छात्रवृत्ति, और जमा निकासी का काम बंद होने से सिलजोरी, भनरा,कसई, पैलवा, झाझा,झिंगाझाल, सहित एक दर्जन लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक चंद्रमोहन सिह ने बताया कि कुछ दिनों से तकनीकी गड़बड़ी के कारण काम बाधित हो गया है। सभी वरीय पदाधिकारियो को जानकारी दे दिया गया है।इसे ठीक करने का काम चल रहा है।औऱ जल्दी ही सेवा बहाल कर दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments