बम विस्फोट मामले में एक अपराधी गिरफतार
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित ग्राम जगत संस्था के खंडहर भवन में गुरुवार को हुए बम विस्फोट मामले पुलिस ने मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी रामपुर गांव के सरजू यादव का पुत्र मनोज यादव बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि विस्फोट मामले की जांच में मनोज यादव की संलिप्ता पाई गई थी। जिसके बाद छापेमारी कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसके विरूद्ध एक शिक्षक उदय यादव की हत्या को लेकर थाना में कांड संख्या 239/10 दर्ज था। गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराधी अपने घर में है जिसके आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...