सबका योजना सबका विकास अभियान को लेकर परघड़ी-लकड़ा पंचायत में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

सबका योजना सबका विकास अभियान को लेकर परघड़ी-लकड़ा पंचायत में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

रजौन, बांका: वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए सबका योजना सबका विकास अभियान को सफल बनाने एवं ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि के लिए पंचायतों में दूसरी ग्राम सभा का दौर प्रखंड के 18 पंचायतों में प्रारंभ हो गया है। इसी कड़ी में परघड़ी-लकड़ा पंचायत की मुखिया चंदा रानी ने दूसरी ग्राम सभा 22 फरवरी मंगलवार को पंचायत मुख्यालय भवन लकड़ा परिसर में 11:30 बजे से रखी थी। आयोजित ग्राम सभा में पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों,वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य तथा पंचायत चुनाव 2021 में संपन्न हुए सभी पद के निकटतम वोट से पराजित हुए प्रत्याशी गण, सभी जीविका दीदी आदि ने भाग लिया। ग्राम सभा में जीपीडीपी योजना के लिए पंचायत के सभी वार्डों में सोफा गीला कचरा प्रबंधन के तहत स्वच्छता से संबंधित 6 योजना लिया गया। जिसमें प्लास्टिक प्रबंधन, गोवर्धन प्रबंधन, खेलकूद के अलावे लकड़ा में पंचायत सरकार भवन बनाने से संबंधित प्रस्ताव लिया गया । ग्राम सभा में जीपीडीपी 40 योजना अनटाइड, 33 टाईड एवं मनरेगा योजना से पक्की एवं कच्ची आदि से संबंधित सौ योजना ली गई। मुखिया चंदा रानी ने बताया कि ग्राम सभा में सर्वसम्मति से 2004 एवं 2006 में नियोजित किए गए पंचायत शिक्षकों को एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण कराने का भी प्रस्ताव लिया गया है। आयोजित ग्राम सभा में पंचायत सचिव बाल कृष्ण यादव, डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार पंडित, किसान सलाहकार अवनीकांत, आवास सहायक मिथिलेश कुमार, जीविका बुककीपर ज्योति कुमारी, जीविका सीएम सोनी कुमारी ,काजल मिश्रा, सुगंधा, करिश्मा, रीता देवी, प्रियंका, बंधु आदि के अलावे पंचायत के सभी वार्ड पंच सहित पंचायत वासी उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments