रजौन, बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार 17 फरवरी से दोनों पाली में प्रखण्ड के 4 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ हो गई है। पहले दिन गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर 4094 में से 3990 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की तरह गणित विषय से पाला पड़ गया तथा द्वितीय पाली में गणित विषय की ही परीक्षा ली गई। बता दें कि इसबार डीएन सिंह कॉलेज एवं शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर छात्राएं तथा आरएसजे इंटर कॉलेज एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में छात्रों की परीक्षा ली जा रही है। प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 674 में 13 अनुपस्थित कुल 661, द्वितीय पाली में 774 में 29 अनुपस्थित कुल 745 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं एसएसपीएस में प्रथम पाली में कुल 301 में से 295 तथा दूसरी पाली में 511 में से 494 छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस प्रकार राष्ट्रीय उच्च धौनी परीक्षा केंद्र प्रथम पाली में 506 में से 9 छात्र अनुपस्थित कुल 497, द्वितीय पाली 491 में से 11 अनुपस्थित कुल 480 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र पर प्रथम पाली में दूसरे के बदले फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया। सेंटर कोड संख्या 3214 पर रौल क्रमांक 32008 राजेश कुमार के स्थान पर नयाचक अमरपुर गांव के नीतीश यादव परीक्षा दे रहे थे। जिसे केंद्र अधीक्षक सह कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने प्रतिनियुक्त वीक्षक अरविंद कुमार एवं महेश्वरी प्रसाद यादव आदि के सहयोग से राजेश कुमार के बदले फर्जी तरीके से परीक्षा देने के आरोप में निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाने में केंद्र अधीक्षक डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी के बयान पर मामला दर्ज कर ली गई है। आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में एक एक्सपेल्ड के अलावे 8 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार आरएसजे में प्रथम पाली में 417 में से 407 एवं द्वितीय पाली में 420 में से 412 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। प्रथम दिन अनुमंडल दंडाधिकारी डॉ प्रीति, भूमि सुधार उप समाहर्ता पारुल प्रिया, नोडल फ्लाइंग स्कॉट के रूप में एके सिंह,रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम परीक्षा केंद्रों पर कैंप कर रहे थे। शुक्रवार को दोनों पाली में विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...