डीआरएम ने किया कटोरिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा ने मंगलवार को कटोरिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं की जांच की। साथ ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही कठौन ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया।।बताया गया कि डीआरएम बांका- जसीडीह रेल लाइन पर विद्युतीकरण का निरीक्षण के दौरान कटोरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। गुरुवार को आसनसोल प्रमंडल के सीआरएस द्वारा रेल लाइन का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि सीआरए निरीक्षण के बाद लंबी दूरी का रेल का परिचालन होगा इस मौके
स्टेशन प्रबन्धक उज्जवल सिंह, स्टेशन मास्टर पी के सिंह, अभिषेक कुमार ,टिकट चेकर नंदन कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...