कुसुमजोरी में नलजल का लाभ नही 

कुसुमजोरी में नलजल का लाभ नही 

 बांका: चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत के कई गांवों की नलजल योजना का हाल बेहाल है। कही टंकी नही है तो कही पाइप का अभाव तो कही टंकी फ़टी हुई है।सीधे तौर पर कहा जाय तो सरकार की इस योजना में ग्रामीणों को लाभ कम जबकि संवेदक को लाभ ही लाभ है। इस पंचायत के वार्ड पांच कड़वामारन टंकी लगने के बाद भी किसी भी परिवार को पानी नसीब नही हुआ है। करीब आठ माह से घटिया काम औऱ खराब सामग्री के कारण पानी टंकी फट गया। जिसे बराबर शिकायत के बाद भी उसे बदला नही गया है। वही वार्ड सात सतभैया कुरुमटांड  में नलजल योजना की टंकी लगने के बाद कुछ ही घरो में कनेक्शन मिला है।जबकि यहां करीब 100 परिवार निवास करते है।शेष को अपने घर नल लगवाने के लिए बार बार शिकायत करनी पड़ती है। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जल्दी ही सभी नलजल योजना की जांच कराई जा रही है। और गर्मी शुरू होने के पूर्व ठीक करा दिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments