डीसीएलआर ने छत्रहार व कैथा गांव में बंदोबस्त की जाने वाली जमीन का लिया जायजा

डीसीएलआर ने छत्रहार व कैथा गांव में बंदोबस्त की जाने वाली जमीन का लिया जायजा

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज(बांका): जिले के डीसीएलआर पारूल प्रिया ने शंभूगंज के छत्रहार व कैथा गांव में बंदोबस्त की जाने वाली जमीन का जायजा लिया। बता दे कि शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में तीन दर्जन भूमिहीन को तीन - तीन डिसमल जमीन उपलब्ध कराकर पीएम आवास योजना का लाभ देकर भूमिहीनों

को बसाने की योजना है। इसको लेकर अंचल प्रशासन ने छत्रहार, पौकरी, पकरिया आदि गांव में सरकारी जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है। जहां जिले के डीसीएलआर पारूल प्रिया ने छत्रहार व कैथा गांव में बंदोबस्त की जाने वाली जमीन का स्थलीय जायजा लिया। साथ ही भुमीहीनो को जल्द से जल्द जमीन का पर्चा उपलब्ध कराकर उसे पीएम आवास योजना का लाभ देकर मकान का निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। वही शंभूगंज सीओ अशोक कुमार सिंह को जमीन विवाद से जुड़े कई मामलो को भी निष्पादन करने का आदेश दिया। इस मोके पर बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ अशोक कुमार सिंह भी साथ थे।

Post a Comment

0 Comments