दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र में अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा रविवार को 15 केंद्रों पर शांति पुर्ण एवं कदाचार मुक्त हुआ. परीक्षा का निरीक्षण बीईओ आमोद कुमार एवं के आर पी बंदना कुमारी द्वारा किया गया. परिक्षा क्षेत्र के चिन्हित 14 संकुल एवं एक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के देख रेख में किया गया. महादलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के 15 से 45 वर्ष के नवसाक्षरों महिला द्वारा परिक्षा दिया गया. के आर पी बंदना कुमारी ने बताया के क्षेत्र के 78 शिक्षा सेवक एवं तालीम मरकज के द्वारा इन महिलाओं को बुनियादी शिक्षा के संबंध में ज्ञान दिया गया था. उन्होंने बताया कि प्रखंड का 1560 लक्ष्य था जिसमें 1330 महिला परिक्षा में उपस्थित हुआ.इस मौके पर प्रधानाध्यापक राम बिहारी सिंह, विपिन सरकार, जयराम सिंह, दिनेश सिंह, अशोक कुमार,नंदन कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, रामजी सिंह सहित अन्य थे.वही परिक्षा में सहयोग शिक्षा सेवक निरज रजक, बिन्देसरी रजक, केलाश रजक,लक्ष्मण रजक, संतोष रजक, राजकुमार रजक, परमानंद मांझी, अजय रजक, ब्रजेश रजक, लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...