दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) :थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए ।पहली घटना कामतपुर गांव में मोबाईल चोरी का आरोप लगा। एक युवती के साथ मारपीट की गई ।पीड़िता गीता कुमारी ने गांव के भिखारी मंडल,लव कुमार एवं कुश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है दूसरी घटना गुलनी गांव के महादलित टोला में डीजे की धून पर नाचने में उत्पन्न विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित मनीष कुमार ने गांव के सुजीत कुमार,मसूदन दास ,परदेसी सहित अन्य के खिलाफ शिकायत थाने में किया। पीड़ित ने बताया कि गांव के एक घर में शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था। जिसमें मनीष के साथ अन्य गांव के युवक नाच रहे थे। इस क्रम में मनीष का विवाद सुजीत से हो गया जिस पर उपरोक्त लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि उपरोक्त दोनों मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...