बांका:चांदन प्रखंड के बोड़ा सुईया पंचायत के पंचायत सचिव पर 29 लाख की राशि गबन के बाद दक्षिणी कसवावसिला के मुखिया शतक कुल आठ पर योजना के अनुरूप काम नही करने को लेकर 24 लाख की राशि गबन का मामला दर्ज होने के बाद सभी पंचायत पर योजना की लूट में शामिल सभी सरकारी कर्मी और पंचायत प्रतिनिधियों की नींद उड़ गई है। जबकि सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है। वही पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वही दूसरी ओर सबसे पहले चांदन पंचायत के पंचायत सहित अन्य सरकारी योजना की जांच की मांग भाजपा नेता अरविंद पांडेय और जदयू नेता रजत सिंहा और जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुशवाहा द्वारा किया जा रहा है।बोड़ा सुईया में जहां पंचायत सचिव अमरेंद्र मिश्रा पर बोड़ा सुईया के पंचायत सरकार भवन के उपस्कर की खरीद के लिए 18 अप्रैल 20 को पांच लाख की राशि निकालने के बाबजुद कोई उपस्कर खरीद नही किया गया। जबकि 20 जनवरी 22 को 14 वी एवं पंचम राज्य वित्त आयोग की 24 लाख एक हजार पांच सौ निकासी के बाबजुद कार्य नही कराने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में कई बार प्रखंड कार्यालय में अभिलेख जमा करने के आदेश के बाबजुद कार्यालय में अभिलेख जमा नही करने के कारण मामला दर्ज कराया गया। वही दूसरी प्राथमिकी दक्षिणी कसवावसिला पंचायत में पूर्व मुखिया उषा किरण सहित तीन कार्यक्रम पदाधिकारी,दो कनीय अभियंता, दो रोजगार सेवक पर 24 लाख की राशि गबन का मामला दर्ज हुआ है जिसमे ग्राम भेलवा ऊपर टोला मे राजकुमार शर्मा के घर से प्रयाग सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण योजना संख्या 58/18-19 में उठाव राशि से कम काम करने के अलावे जिओटेग वाली जगह को छोड़ दूसरी जगह काम का आरोप है। दूसरी योजना ग्राम भेलवा ऊपर टोला में गणेश वर्णवाल के घर से मुरारी सिह के घर होकर अंबेडकर चौपाल तक पीसीसी गली के निर्माण में उठाव 9,89,800 जबकि नापी के अनुसार काम 6,45,573 की ही हुई है।ग्राम आकाकुरा में मेन रोड से गलगला तक सड़क निर्माण में पूर्व से कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किये गए एक किलोमीटर कार्य को अपना दिखाकर राशि उठाव का आरोप है।सिर्फ दो पंचायत की योजना की जांच में इस प्रकार के गबन से स्पस्ट है कि अन्य पंचायतों में भी इस प्रकार की लूट को अंजाम दिया गया है। जिसमे चांदन, बिरनिया,दक्षिणी बारने,सहित सभी पंचायतों के योजना की जांच करने पर बहुत बड़े गबन सामने आने की संभावना है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...