दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : क्षेत्र के करंजा गांव में हरिहरनाथ मंदिर परिसर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने को ले भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में करंजा,करहिया,मालडीह सहित अन्य गांव के 551 महिला एवं कन्याओं ने भाग लिया। रविवार को करहरिया शिवमंदिर परिसर के चंद्रकूप से कलश में जल भर के सभी श्रद्धालूओं ने माथे पर कलश लेकर धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो प्राणियों में सदभावना हो एवं जय श्रीराम का उदघोष करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। कलश यात्रा के आगे बज रहे डीजे पर भक्ति धून पर युवाएं नाचते - झूमते हुए महादेव मंदिर पहुंचे जहां पंडित टुनटुन झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित करने का काम किया। साथ ही हनुमान की बने प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा - पाठ शुरू कर दी। दूसरी ओर अखंड रामधून संकीर्तन भी प्रारंभ हो गया। इससे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया कार्यक्रम की सफलता में आचार्य रजनीश कुमार,मुकेश कुमार , गोपाल कुमार,मृत्युंजय सिंह ,आत्मानंद सहित अन्य गांव के युवा सक्रिय हैं ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...