दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय विष्णुपुर - कदराचक में पेयजल एक गंभीर समस्या बन गई है इससे बच्चों की परेशानी बढ़ गई है एक तो कोरोनाकाल के लंवी अवधि बाद विद्यालय खुली है ,बावजूद भी पेयजल,शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का आभाव है सबसे खराब स्थिति मध्य विद्यालय विष्णुपुर - कदराचक की है इस विद्यालय में कहने के लिए पीएचइडी विभाग का दो चापानल तो है,जो पिछले कई वर्षों से खराब है विद्यालय के बच्चों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है शिक्षक से लेकर बच्चे तक घर से बोतल में पानी लाते हैं,और प्यास बुझाने का काम करते हैं इस क्रम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे बच्चों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया मंगलवार को विद्यालय में मध्याह्नभोजन काल में सभी बच्चे गोलबंद हो गए और उधम मचाने लगे बाद में शिक्षकों के समझाने पर बच्चे शांत हुए वहीं प्रिंस कुमार,आकाश कुमार,दीपक कुमार , काजल कुमारी ,प्रिया कुमारी सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय में पेयजल सुविधा नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सुबह घर से भोजन कर विद्यालय आते हैं मध्याह्नकाल के समय प्यास लगने पर फिर घर आना पड़ता है आवाजाही के क्रम में कभी - कभी घर में स्वजनों से एवं विद्यालय में शिक्षकों से फटकार भी सुनना पड़ता है इस संबध में विद्यालय प्रभारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय परिसर में पीएचइडी का दो चापानल है,लेकिन खराब है इसकी मरम्मती के लिए प्रखंड बीआरसी से लेकर विभाग को सूचना दी गई है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...