विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन थाने में चार व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज हुआ प्राथमिकी

विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन थाने में चार व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज हुआ प्राथमिकी

रजौन, बांका : विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन 10 फरवरी को किया गया था। रजौन में गठित छापेमारी दल में रजौन विद्युत अनुमंडल सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, रजौन प्रशाखा कनीय अभियंता राजीव रंजन, मानव बल महेश देव मिश्र, राजीव कुमार एवं चंदन रविदास आदि शामिल थे। विद्युत छापेमारी दल द्वारा परघड़ी गांव के राजेश यादव पर बिजली चोरी के आरोप में  18 हजार 8 रुपए, अशोक यादव 11 हजार 787, दिनेश यादव 49 हजार 115 एवं मनोज यादव पर 18 हजार 8 रुपए का फाइन किया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments