बांका: चांदन थाना के गौरीपुर पंचायत के तुर्की मोड़ के समीप बीते शाम तीन नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामना आया है ।इस मामले मे लड़कियों के शोर मचाने पर ग्रामीणों के पहुंचने की भनक मिलते ही तीनों आरोपी युवक भागने मे सफल रहे ।हालांकि भागने के दौरान युवकों की अपाची बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी ।जिसे पुलिस ने बरामद कर थाना लाया इस मामले में एक लड़की की मां ने देर शाम थाना में आवेदन देकर आरोपी तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।जानकारी के अनुसार तुर्की गांव की नाबालिग लड़की शाम शौच करने गांव से बाहर गयी थी ।इसी दौरान पूर्व से धात लगाये गौरीपुर पंचायत के ही गोविन्दपुर गांव निवासी नित्यानंद यादव, पारस यादव व संजय ताॅती ने तीनों नाबालिग को जबरन पकड़ कर खेत की तरफ ले गया और दुष्कर्म किया ।लड़कियों द्वारा शोर मचाने पर तीनों आरोपी युवक बाइक को छोड़कर वहां से फरार हो गया ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...