मिर्जापुर बाजार में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में पीछे से दीवार काट कर लाखों की सोने, चांदी के जेवरात की चोरी 

मिर्जापुर बाजार में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में पीछे से दीवार काट कर लाखों की सोने, चांदी के जेवरात की चोरी 

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभूगंज (बांका): थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। घर व स्कूल में चोरी करते करते अब चोरों ने दुकानों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। जहां गुरूवार की रात  मिर्जापुर बाजार स्थित मो इब्राहिम के ज्वेलर्स दुकान में पीछे से दीवार तोड़कर चोरों ने सोने चांदी की लाखो के जेवरात  चोरी कर ली। इस घटना की सुचना पर पहुंचे  थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत सअनि उमेश कुमार सिंहा पुलिस बल जवानो के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चोरों को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दिए है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के जोगनी गांव के मो इब्राहिम पिता अब्दुल गफूर शंभूगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में पिछले 15 सालों से ज्वेलर्स का दुकान चला रहा थे। हर दिन की भांति मो इब्राहिम गुरुवार की शाम भी दुकान बंद कर अपने घर जोगनी चले आए। जहां चोरों ने रात्रि में ज्वेलर्स दुकान का पीछे का दिवाल काटकर सोने का बेसर पचास पीस, सोने का टॉप्स तीन जोड़ा,सोने का चैन एक पीस बारह ग्राम का, चैन पन्द्रह पीस, पायल दस जोड़ा,दस्तवन चार जोड़ा, चोटी तीन जोड़ा, अंगुठी आठ पीस पर हाथ साफ कर दिया। जिसका कीमत लगभग दो लाख 65 हजार बताया जा रहा है। इतना ही नही चोरो ने बही पंजी को भी अपने साथ ले भागा है। इस घटना को लेकर ज्वेलर्स दुकानदार मो इब्राहीम ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध शंभूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।बता दे कि एक सप्ताह के अंन्दर चोरी की ये तीसरी बारदात है। गौरतलब हो कि चोरो ने मध्य विधालय शंभूगंज, अनुप देवी कन्या उच्च विधालय कसबा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गुरूवार को मिर्जापुर बाजार के ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे दी है। इधर शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments