दीपक की रिपोर्ट
अमरपुर (बांका):अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमिचक धरानी गांव में 23 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में गले में फंदा लाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक पहचान खेमिचक धरानी गांव निवासी सुरेश साह के पत्र अजीत कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सीएसपी संचालक है जो की डूमारामा गांव में सीएसपी संचालित करता था । साथ ही यह भी बताया कि देर शाम को अपने स्वजनों के बात जीत भी कर रहा था । वही मृतक के भाई ने बबाया की वह अपने सीएसपी सेंटर से घर आया और खाना खा कर सोने चला गया । जब सुबह देखा तो गले फंदा लगा हुआ था , जब तक उसको नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुका था। वही आत्महत्या को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका बेज दिया गया। घटना की शाम को आखिर क्या हुआ , जिससे वह इतनी आहत होकर खुद की जीवनलीला ही समाप्त कर लिया , यह स्पष्ट नही हो सका है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...