दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): शंभूगंज-इंग्लिमोड़ मुख्य मार्ग पर रूदपैय गांव के समीप मैजिक के ठोकर से बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची शंभूगंज थाना की पुलिस ने जख्मी तीनों को अपनी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां तीनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। जख्मी तीनों अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता गांव के बबलू पासवान (45), अंकुश कुमार(8), और चिराग कुमार(5) है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रूदपैय गांव में राजेंद्र पासवान के पुत्र सिकंदर पासवान की शादी में शामिल होने के लिए बल्लीकिता गांव के बबलू पासवान अपनी बाइक से परिवार के दो सदस्य को लेकर शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान रूदपैय गांव के समीप विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से इंग्लिशमोड़ की तरफ जा रही एक मैजिक गाड़ी ने बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक सड़क से 15 फीट नीचे खाई में जा गिरा। इस घटना में बाइक पर सवार बबलू पासवान समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस गश्ती टीम ने तत्परता व मानवता दिखाते हुए जख्मी तीनों को अपनी वाहन में बिठाकर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से बाहर रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने बताया कि मैजिक गाड़ी का पता लगाया जा रहा है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...