36 लीटर देसी शराब के साथ महिला तस्कर सहित चार गिरफ्तार

36 लीटर देसी शराब के साथ महिला तस्कर सहित चार गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : पुलिस प्रशासन के लाख प्रतिबंध के बावजूद भी क्षेत्र में शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में गुरूवार की रात पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें 36 लीटर देसी शराब जब्त करने के साथ एक महिला तस्कर सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तस्कर सहरोय गोयड़ा गांव के राजीव कुमार सिंह , महादेवपुर गोयड़ा के छगुरी बेलदार , बसविट्टा गांव के महिला लखपति देवी एवं सत्तन माझी शामिल हैं।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि राजीव कुमार एवं छगुरी बेलदार को 27 लीटर देसी शराब एवं एक बाइक के साथ जिलानी सड़क पर टीना गांव के समीप दबोचा।वहीं लखपति देवी के घर से चार लीटर एवं सत्तन माझी के घर से पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों को बांका जेल भेजा गया गया है। इसके दो दिन पहले लाखा गांव से 18 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी थी।शराब तस्करी का खेल लाखा ,बसविट्टा , गुलनी कुशाहा , छत्रहार , करसोप , बिरनौधा , धरमपुर , केशोपुर इत्यादि अन्य गांवों में शराब तस्करी का खेल अधिक हो रहा है।
18 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी



Post a Comment

0 Comments