सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

पूजा करकर अपने घर लौट रहे हैं पंडित की सड़क दुर्घटना में मरने से पूरा परिवार सदमे में आ गया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के वार्ड तीन के निवासी आनन्द कृष्ण पांडेय 60 बर्ष कांवरिया पथ के किनारे के गांव कागीसार में एक परिवार से पूजा करकर अपनी मोटरसाइकिल से अपना घर चांदन आ रहे थे। इसी बीच देवघर- चांदन मुख्य सड़क मार्ग ही सुरंग से सटे देवघर से कटोरिया की तरफ काफी तेज गति से एक सफेद रंग की स्कार्पियो ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। स्कूटर के बीच सड़क पर ही मोटर सारकिल सहित गिरकर जॉब पर ही उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना देने पर सा अ नि गोरखनाथ राम औऱ रविचंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अस्पताल भेजा जहां उपस्थित चिकित्सक दान भोलानाथ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तबतक परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। जहां स्वजनों का रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर घटित होने के लिए बैंका प्रस्तुति की तैयारी की जा रही है। स्वंय बीडीओ राकेश कुमार ने पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें शिकायत दर्ज कराई है। 

इसी संबंध में थाना प्रमुख नसीम खान ने बताया कि परिवार के लोगो द्वारा आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए लाश को अपनी पहचान के लिए बांका भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments