महथूडीह के एक व्यवसाई को पशु चोर समझ , ग्रामीणों ने की पिटाई , शिकायत दर्ज

महथूडीह के एक व्यवसाई को पशु चोर समझ , ग्रामीणों ने की पिटाई , शिकायत दर्ज

फाईल फोटो -: चोरी के आरोप में पशु व्यवसाई थाना पहुँचा। 

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट/चम्पारण नीति 
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के टिटही गांव में एक पशु व्यवसाई को चोर समझ ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।इस घटना में पीड़ित महथुडीह के मु तेतर ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत की है। मु तेतर ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में घूमघूमकर पशुओं की खरीद - बिक्री का काम करता है।इस सिलसिले में शनिवार को वह टिटही गांव पहुंचा।गांव में पहले से हो रहे पशु चोरी की घटना ले आक्रोशित मु तेतर को देखते ही ग्रामीण टूट पड़ा।पशु तस्कर समझ तेतर को बंधक बना लिया , और मारपीट करना शुरू कर दिया।सूचना पर मु तेतर के स्वजन सहित महथूडीह के अन्य ग्रामीण टिटही पहुंचे।तब कहीं जाकर मु तेतर को मुक्त कराया। घटना के बाद पीड़ित में भय और दहशत है ।इधर टिटही के कई किसानों ने बताया कि पिछले एक पखवारे के अंदर कई पशुओं की चोरी हो चुकी है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments