सड़क समस्या को लेकर कुन्नथ के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

सड़क समस्या को लेकर कुन्नथ के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : एक तरफ सरकार गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है।इसके लिए सरकार सड़क बनाने की मुहिम भी तेज कर दी है। दूसरी ओर प्रखंड का कई ऐसे गांव जो आजादी के इतने वर्षों के बाद भी वंचित है।इस क्रम मे मंगलवार को ऊचा कुन्नथ के वार्ड संख्या चार के ग्रामीणों ने विभाग की अव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।करीब आधे घंटे तक ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला किया गया।फिर बाद में बुद्धिजीवियों के समझाने पर शांत हुआ।प्रदर्शन कर रहे धूरो प्रसाद , पंकज कुमार , धीरज कुमार सहित अन्य ने बताया कि इस वार्ड में करीब तीन दर्जन  से भी अधिक घर है।जहां लोगों को घर तक आने के लिए सड़क नहीं है । जिस कारण हल्की बर्षा पड़ते ही ग्रामीणों के लिए पैदल पांव चलना भी मुश्किल हो जाता है।बताया कि करीब एक वर्ष पहले मनरेगा योजना से मिट्टी भराई का काम हुआ।ग्रामीणों में उम्मीद जगी , लेकिन आज तक फिर कोई काम नहीं हुआ। बताया कि जब भी समस्या समाधान की बात जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के कर्मियों से पूछते हैं तो कुछ भी बताना भी उचित नहीं समझते हैं ।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक करने की बात कही है। इस संबंध में मनरेगा पीओ अमीत कुमार ने बताया कि उक्त स्थान पर किस योजना से काम हुआ है , इसकी जांच की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments