वैदपुर एवं कसबा गांव में चोरों ने दो घरों से तीन लाख की संपत्ति पर हाथ फेरा

वैदपुर एवं कसबा गांव में चोरों ने दो घरों से तीन लाख की संपत्ति पर हाथ फेरा

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

शंभुगंज (बांका) :  थाना क्षेत्र में चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गया है।जिस कारण लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। इस घटना को रोकने में पुलिस - प्रशासन विफल है। मंगलवार की रात वैदपुर एवं कसबा गांव में चोरों ने दो घरों से तीन लाख से भी अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है। पहली घटना में वैदपुर के किरण देवी ने बताया कि चोरों ने सूना घर देख 15 हजार नकद , आभूषण , बर्तन , पंखा सहित ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़िता ने बताया कि पति विभाष सिंह एवं पुत्र संजीव कुमार पिछले कई वर्षों से कावरिया मार्ग पर टेंट का काम करते आ रहा है।व्यवसाय करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिलानी मार्ग में मिर्जापुर के समीप नया मकान बनाए हैं।घटना की शाम तबियत खराब की सूचना पर पुत्र और पोतोहू वैदपुर के पुराने घर में ताला लगाकर मिर्जापुर आ गया। सुबह जब पुत्र संजीव कुमार गांव पहुंचा तो अंदर से दरबाजा बंद देख हैरत में पड़ गया।अंत में किसी तरह जुगाड़ लगाकर घर के अंदर प्रवेश किया तो घर का सामान बिखरा था , और दो बक्से का ताला टूटा था। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर का चहारदीवारी लांघ अंदर प्रवेश किया , और घटना को अंजाम दिया है।पीड़िता किरण देवी ने वैदपुर गांव के शिवपूजन साह , अमरनाथ साह , ब्रजेश साह , रामचंद्र साह एवं दीपक कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि करीब एक माह पूर्व किसी बात पर उपरोक्त लोगों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। दूसरी घटना में कसबा गांव के राजेंद्र सिंह के घर से चोरों ने नकदी सहित करीब 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली । इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments