बिरनिया औऱ डोमसरनी ने अपना अपना मैच जीता

बिरनिया औऱ डोमसरनी ने अपना अपना मैच जीता

बांका: चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे आरपी मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैचों शनिवार को दो मुकाबले खेले गये । टूर्नामेंट के 28 वें मुकाबले मे बिरनिया ने कटोरिया डोमसरनी की टीम को 31 रन से पराजित कर दिया। जबकि 29 वें मुकाबले में कटोरिया डोमसरनी की टीम ने बोड़ा सुईया को पांच विकेट से पराजित कर दिया। टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरनिया की टीम ने 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये। जबाबी पारी खेलती हुईं डोमसरनी कटोरिया की टीम ने 16 ओवर मे 143 रनों पर उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गये। जबकि दूसरे मुकाबले में कटोरिया डोमसरनी की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाया।जबाबी पारी खेलती हुईं बोड़ा सुईया 104 रनों पर सिमट गयी। 23 गेंदों पर 46 रन बनाने वाले बिरनिया टीम के उज्जवल राय व डोमसरनी टीम के रंजीत को मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के लिए अंपायरिंग शरीफ व आसिफ ने स्कोरिंग रौनक सिंहा जबकि कोमेट्री नन्दकिशोर औऱ प्रिंस के जिम्मे था। नइस मौके पर आयोजन समिति के विक्रम दुबे,जागेश्वर दास के अलावे कई अन्य लोग मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments