कोविड को लेकर माक ड्रिल

कोविड को लेकर माक ड्रिल

बांका: देश मे कोरोना संक्रमण के पांव पसारने की आहट मिलते ही इससे निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग  तैयारी में जुट गया है। चांदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां ए के सिंहा के नेतृत्व में अस्पताल में कोविड से बचाव को लेकर माक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक, ए एन एम, एम्बुलेंस कर्मियों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।माक ड्रिल कार्यक्रम में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों को एम्बुलेंस से लाने का डेमो दिखाने के साथ उन्हें लाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की प्रस्तुति दी गयी। साथ संक्रमित व्यक्तियों को आक्सीजन लगाने,आक्सी मीटर से आक्सीजन लेवल, पल्स व कोविड की जांच करने के तरीके की जानकारी दी गयी।इस मौके पर डां आसिफ इक़बाल, स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, बी सी एम संजय कुमार, यूनिसेफ़ के पंकज झा, ए एन एम सुधा कुमारी प्रतिमा कुमारी, शीलू कुमारी, शोभा सिंहा इ एम टी अरुण कुमार व एम्बुलेंस चालक घनश्याम कुमार के अलावे सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments