चार साल से बेकार पड़ा है,लिफ्ट,आरओ, औऱ वाईफाई सेवा

चार साल से बेकार पड़ा है,लिफ्ट,आरओ, औऱ वाईफाई सेवा

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालय चार साल पूर्व अपने पुराने भवन से नए भवन में आ चुका है। लेकिन इस नए भवन की दुर्दशा को देखने वाला कोई भी नहीं है। इस नए भवन का उद्घाटन आनलाईन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। उसी वक्त से आज तक यहां लगाया गया लिफ्ट, पानी के लिए लगाया गया आरओ, और बीएसएनएल का वाईफाई सेवा का ना तो पदाधिकारी लाभ उठा सके हैं ,नहीं किसी आम जनता को आज तक य

ह सुविधा मिल सका है। यह सारी चीज सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर नए भवन में लगा हुआ है। इतना ही नहीं नए भवन में कई जगह पानी भी बरसा के दिनों में कमरे एंव बरामदे पर छत से आता है। साथ ही साथ शौचालय की स्थिति भी बद से बदतर है। पानी के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए लगा लिफ्ट चार साल तक चालू नहीं हो सका है। इसके बारे में बताया जाता है कि बिजली में लो वोल्टेज के कारण लिफ्ट नहीं चलता है। जबकि साफ पानी के लिए लगा आरओ पूरी तरह फेल है। लोगों को पानी के लिए चापाकल का सहारा लेना पड़ता है। साथ ही साथ बीएसएनल का वाईफाई सेवा चालू नहीं हो सका है। इस चार साल बीत जाने पर भी आज तक इसे देखने कोई मिस्त्री तक नहीं आया है। जिससे इन सब चीजों में सुधार किया जा सके। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कई बार बीएसएनएल को इस बारे में लिखा जा चुका है। जबकि लिफ्ट के लिए बड़े जनरेटर की आवश्यकता है जब तक नया जनरेटर नहीं लगेगा तब तक इसे चालू करना संभव नहीं है। इतना ही नहीं आरओ को एकाध  बार बनवाया भी गया, लेकिन कुछ ही दिनों में खराब हो जाती है। कई बार इस बारे में शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन सुधार के लिए कोई पहल नही हो रही है।ठीकेदार द्वारा भवन निर्माण के साथ सभी घटिया सामग्री लगाने से इस प्रकार की समस्या बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments