दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : ईंगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर दो अलग - अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गया। पहली घटना नगड्डी गांव के समीप हुई। जिसमें ट्रैक्टर और बाइक के बीच सीधी भीड़ंत हुई। जिसमें एक बाइक पर तीन सवार जख्मी हो गया।जख्मी में विकाश यादव , पत्नी कोमल कुमारी और गोविंद यादव शामिल है। सभी जख्मी अमरपुर थाना क्षेत्र के नयागांव पवैय का निवासी है।जख्मी विकाश ने बताया कि पत्नी कोमल कुमारी को बीए पार्ट एक का परीक्षा दिलाने एसएसपीएस कालेज आया था। इसके लिए साथी गोविंद कुमार के बाइक पर सवार हो गए।वापस लौटने के क्रम में उक्त गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया।जिससे सड़क किनारे खेत में फेका गए ।स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को सीएचसी लाया।चिकित्सक डा रंजीत कुमार ने तीनों की हालत नाजुक देख भागलपुर रेफर कर दिया है। दूसरी घटना असरगंज मुख्य मार्ग पर रायपुरा गांव के बदुआ पुल के समीप हुई। जहां गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हलांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई।चालक और खलासी को मामूली चोट लगी है। ट्रक चालक बसंत यादव और खलासी रूपेश कुमार मुंगेर जिले के हैं।बताया कि महेशपुर से गिट्टी लोड कर मुंगेर ले जा रहे थे।पुल के समीप अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण घटना हुई।मुंगेर का श्रीकृष्ण सेतू चालू होने के बाद इस सड़क पर भारी वाहनों का दबाब अधिक बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि रात्री में ट्रकों की रफ्तार को रोकने के लिए पुलिस - प्रशासन को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...