योजना स्थल से छड़ और ईट की चोरी

योजना स्थल से छड़ और ईट की चोरी

बांका: चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत यादोंरायडीह में बन रहे कचरा प्रबंधन स्थल से चोरों ने पिलर के लिए लगाये गए 16 छड़ औऱ करीब 500 ईट की चोरी कर लिया है।इस संबंध में मुखिया गुलटन रजक ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि योजना संख्या पांच/22-23 के अंतर्गत योजना स्थल पर 5,67,964 रुपये से डब्लूपीयू का निर्माण किया जा रहा था।जो जमीनी विवाद के कारण कुछ दिनों से बंद था। गुरुवार सुबह योजना स्थल पर जाने पर देखा कि पिलर के लिए खड़ा 16 मोटे  छड़ को किसी के द्वारा काट कर गायब कर दिया गया है। साथ ही उसी योजना स्थल के बगल में रखा 500 ईट भी चोरी कर लिया गया है। इस योजना का अभिकर्ता स्वंय मुखिया गुलटन रजक औऱ पंचायत रोजगार सेवक राजीव कुमार चौधरी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि  उक्त निर्माण स्थल पर जमीनी विवाद के कारण कई माह से काम बंद था।चोरी कब हुई पता नही।अब सूचना दी गयी है तो निश्चित रूप से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments