पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर): प्रखंड के अंतर्गत मनियाँ गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट जिसमें की एक पक्ष के 2 लोगों को काफी गंभीर चोट लगी है, जिसका की इलाज संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में करवाया गया। वही जख्मी प्रवेश कुमार ने बताया कि जमीन पर पूर्व से टाइटल सूट चल रहा है। वर्तमान समय में खेत में आलू लगा था मुझे पता चला कि मेरे खेत में प्रखंड के दीदारगंज पंचायत के कहुआ गांव निवासी रघुनंदन शर्मा, रंजन शर्मा, मनीष शर्मा, चिंटू शर्मा मेरे खेत में लगे आलू को काट कर फेंक रहा है। हम वहां पर पहुंचे तो खेत में लगे आलू को उखाड़ रहे चारों लोगों को मना करने गए तो चारों लोगों ने मिलकर के मुझे मारना शुरू कर दिया। मैं अकेला होने के कारण ओके पकड़ से खुद को नहीं छोड़ा पाया। मेरे गले में 2 भर सोने का चैन भी पहना हुआ था, जिसे की चारों लोगों के द्वारा मारपीट के दौरान मेरा चेन भी छीन लिया। वही इस संबंध में मुझे बचाने के लिए शंभू राय और रंजीत शर्मा आए तो उन्हें भी बुरी तरह से पीटा गया। इस संदर्भ में मैंने जब थाना अध्यक्ष रंजन कुमार को जानकारी दिया तो उनकी तरफ से आश्वासन मिला कि कुछ देर के बाद गस्ती की गाड़ी वहां पर पहुंच रही है। लेकिन घंटों बीत जाने पर भी गस्ती की गाड़ी नहीं पहुंची। वही दूसरा पक्ष के मनीष शर्मा इत्यादि लोगों ने बताया कि वह जमीन मेरे पूर्वजों के नाम से और हम लोगों का अभी तक दखल कब्जा में है, इस मामले को लेकर के कई बार जनता दरबार एवं एसडीओ साहब के यहां भी मामला गया हुआ था लेकिन पूरा डिसीजन मेरे पक्ष में रहा है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिला है। जांच करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...