दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग प्रणाली के तौर - तरीके और सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग प्रणाली के तौर - तरीके और सरकार के योजनाओं की दी गई जानकारी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथा परिसर में रविवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नावार्ड ) एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वैनर तले वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों को बैंकिग प्रणाली के सिस्टम , भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित अन्य विंदुओं पर ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमेन डा आशुतोष झा , भागलपुर के मुख्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार मौजूद थे।चेयरमेन डा आशुतोष झा ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सबसे अधिक भरोसेमंद हैं। जहां ग्राहकों के हरेक हरेक सुविधाओं का खयाल रखती है। काफी न्यूनतम खर्च पर भी ग्राहकों को लोन इत्यादि अन्य सुविधाएं देती है।वहीं शंभुगंज के शाखा प्रबंधक विपलव सरकार ने बताया कि बैंक ग्राहकों को सुविधा देने के साथ उनके सुख - दुख का भी ध्यान रखती है। योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं।बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत मात्र 20 रूपये प्रतिवर्ष के खर्च पर ग्राहकों को दो लाख का दुर्घटना बीमा देती है। इस प्रकार वर्ष में मात्र 436 रूपये की बीमा से दुर्घटना हो अथवा सामान्य मौत , ग्राहकों को उनके स्वजन को चार लाख रूपये देती है।इस प्रकार समाजिक सुरक्षा सहित बैंक से जुड़े अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं बैंक मंच पर विध्यांचल से आए सुनील जादूगर ने एक से बढ़कर एक कला दिखा उपस्थित लोगों को खूब हसाया।जादू के माध्यम से बताया कि आजकल बैंक के नाम से धोखाधड़ी खूब हो रही है।ऐसे में जरा सी चूक से धोखेबाद क्षणभर में बैंक खाते में जमा सभी राशि उड़ा लेते हैं। इसलिए खाते से संबंधित कोई भी गोपणीयता दूसरे को नहीं बताएं।जादूगर सुनील ने आंख बंद और डिब्बा गायब  सहित कई तरह से कला दिखाया ।इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत कर्मियों ने बूके और अंगवस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार जबकि संचालन बैंकिंग सलाहकार विकास कुमार ने किया।मौके पर पंचायत के मुखिया रेणु देवी , दिवाकर पंजिकार , शरतचंद्र पंजिकार , मुकेश पंजिकार , सुनील उर्फ मुन्ना पंजिकार , घनश्याम सिंह , विजय मंडल , विक्की कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments