पेयजल की समस्या से जूझ रहे बिरनौधा के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में किया विरोध प्रदर्शन

पेयजल की समस्या से जूझ रहे बिरनौधा के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में किया विरोध प्रदर्शन

फाईल फोटो -:वार्ड संख्या सात एवं आठ के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करतें हुऐ।

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट/चम्पारण नीति 
शंभुगंज (बांका) : एक तरफ भले सरकार सात निश्चय योजना के दूसरे फेज में काम कर रही हो।सच्चाई तो यह है कि इस योजना के प्रथम फेज में अधिकांश लोग पेयजल योजना से वंचित हैं।प्रखंड मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर बसे बिरनौधा गांव में ग्रामीणों को आज तक नल जल का लाभ नहीं मिल सका।जिस कारण शनिवार को व्यवस्था से नाराज वार्ड संख्या सात एवं आठ के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन किया।यह देख प्रखंड परिसर में कुछ देर के लिए अफरा - तफरी का माहौल बन गया। फिर बाद में प्रखंड कर्मियों और बुद्धिजीवियों के समझाने पर मामला शांत हुआ।प्रदर्शन कर रहे नीलम देवी , कविता देवी , वीणा देवी , आशा देवी , सत्यभामा देवी , शबनम देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि इस दोनों वार्ड में करीब 80 घरों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ।ग्रामीण कूंआ अथवा चापानल का दूषित पानी पीने पर विवश हैं। बताया कि इस बार अल्पवृष्टि के कारण क्षेत्र का जलस्तर अभी से नीचे भाग गया है। जिस कारण  चापानल से गंदा पानी निकलना शुरू हो गया है।लोग कपड़ा साफ करने अथवा मवेशियों के लिए नदी , तालाब का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं ।बताया कि पेयजल की समस्या समाधान के लिए कई बार मुखिया से लेकर प्रखंड कर्मियों से किए , लेकिन मुखिया कुछ सुनते नहीं हैं। विभाग के कर्मियों को जनसमस्या से कोई मतलब नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों की परेशानी दिन - प्रतिदिन बढ़ते जा रही है।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं हुआ तो इसकी शिकायत डीएम से लेकर सीधे मुख्यमंत्री से की जाएगी। इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से बात की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments