गुलनी कुशाहा गांव के एक युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत , स्वजनों में मचा कोहराम

गुलनी कुशाहा गांव के एक युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत , स्वजनों में मचा कोहराम

             ( फाईल फोटो -:नीरज कुमार ऊर्फ बागो सिंह )


दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट/चम्पारण नीति 
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गांव के 46 वर्षीय नीरज कुमार ऊर्फ बागो सिंह की मौत दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना शुक्रवार को दिल्ली - हरियाणा सीमा के समीप कुंडली में हुई है। घटना की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के बड़े भाई दिलीप प्रसाद सिंह , छोटे भाई नंदन सिंह सहित अन्य ने बताया कि नीरज पिछले सात-आठ वर्षों से दिल्ली के कुंडली में एक निजी कंपनी में काम करता था। कंपनी में शाम को ड्यूटि समाप्त करने के बाद नीरज साईकिल से आवास के लिए निकला।जहां रास्ते में एक बेकाबू स्कार्पियो ने ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही नीरज की मौत हो गई। नीरज की पत्नी पुतुल देवी के अलावे दो पुत्र अखिलेश एवं अनमोल कुमार है।बांकि नीरज कुमार अपने चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था।नीरज के एक भाई बिनोद सिंह की मौत भागलपुर में सड़क दुर्घटना में  हो गई थी।पांच माह पूर्व नीरज आया था गांव इस वर्ष अप्रैल माह में गांव के नागा टोला में नौ दिनों तक नवाह हुआ था। जिसमें नीरज दिल्ली से गांव सिर्फ आया ही नहीं था , बल्कि नवाह के नौ दिनों तक बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लिया था। बताया कि नीरज नौ मई को पत्नी और बच्चों के साथ अगले वर्ष आने की बात कह दिल्ली चला गया। इस बीच अप्रिय घटना हो गई ।घटना की खबर सुन मुखिया मीनू सिंह , रमन सिंह , पैक्स अध्यक्ष शिवपूजन सिंह , रामप्रवेश सिंह , सहित अन्य ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे , और पीड़ित स्वजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।साथ ही सरकार से मिलने वाली पारिवारिक लाभ दिलाने का भरोसा दिया । पीड़ित स्वजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नीरज का पार्थिव शरीर शनिवार देर रात तक गांव आने की उम्मीद है।छह माह के अंदर इस गांव से दिल्ली में मौत होने की यह दूसरी घटना है।इसके दो माह पूर्व भी इस गांव के एक युवक सिंटू कुमार की मौत दिल्ली में हो गई थी।

Post a Comment

0 Comments