सड़क दुर्घटना में अखबार बिक्रेता जख्मी , अस्पताल में भर्ती

सड़क दुर्घटना में अखबार बिक्रेता जख्मी , अस्पताल में भर्ती

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

 शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज- ईंगलिशमोड़ मुख्य सड़क पर रूदपैय पेट्रोल पंप के समीप बाइक की ठोकर से अखबार बिक्रेता जख्मी हो गए ।जख्मी हाकर पड़रिया गांव के ललित उर्फ लल्लू मंडल है। हाकर लल्लू ने बताया कि बुधवार की सुबह शंभुगंज बाजार के पेपर एजेंसी से अखबार साईकिल पर लोड कर ग्राहकों को देने जा रहे थे। इस दौरान रूदपैय मोड़ के समीप बांका की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे हाकर बीच सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी हाकर को सीएचसी में भर्ती कराया।पेपर ऐजेंसी के संचालक बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि लल्लू मंडल पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र में साईकिल से घूम घूमकर पाठकों के पास अखबार पहुंचाने का काम करते आ रहे है। इधर प्रखंड के सभी पत्रकारों ने हाकर लल्लू के स्वास्थ्य होने की कामना की है।


Post a Comment

0 Comments