ढलती उम्र मैं भी समाज सेवा करने का जुनून

ढलती उम्र मैं भी समाज सेवा करने का जुनून

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर):प्रखंड के सरोना ग्राम निवासी सह पूर्व सेवानिवृत्त सैनिक भरत मंडल को समाज सेवा का ऐसा जुनून चढ़ा की अपने जेब से लगभग 4 लाख लगाकर सड़क निर्माण में करा दिया।श्री मंडल ने बताया कि हम अपने निजी रुपए से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का मिट्टी भराई का काम आज से 4 माह पूर्व करवाया है ।  यह सड़क सरोना एवं बढ़िया गांव को जोड़ने वाली सड़क है , इस सड़क के बनने से लगभग हजारों किसान एवं कई परिवार हो जाएंगे खुशहाल । उन्होंने बताया कि प्रखंड के किसानों के सहयोग से हमने स्थानीय विधायक, सांसद महोदय एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री को भी मैंने लिखित आवेदन दिया लेकिन काफी दिन गुजरने के बाद भी धरातल पर कोई कार्यवाही हो पाया है ! वहीं अगर सरकार की योजनाओं की बात किया जाए तो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत कई योजना को कराया जा रहा है एवं बड़ी बड़ी सड़कों का निर्माण बांध आदि बनवाया जा रहा है लेकिन इन सड़कों को देखने वाला कोई नहीं है, वही ग्रामीण संजय यादव, सरवन कुमार , सुरेंद्र मंडल , सुरेश प्रसाद , प्रदुमन यादव , सौरभ कुमार , कंचन देवी , सुबोध मंडल , शेखर झा , गुड्डू झा , सुरेंद्र यादव , वीरेंद्र यादव , सत्यनारायण गुरुजी , पवन यादव , संजय शर्मा , गौतम कुमार , विमल यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा यह बताया गया कि यह सड़क अकेला मुआवजा एवं खबर ऑन मौजा बढ़िया बांध गैलरी नदी के तट पर स्थित है अब देखा जा सकता है कि एक सेवानिवृत्त सैनिक जिन्होंने ताउम्र देश की सेवा एवं रक्षा की और अब अपने गांव सेवा करने को चले हैं लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि उन्होंने अपने जी जान से हमसे इस सड़क को बनाने में लगे हैं लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद में सो रही है एक सैनिक के गांव में मदद करना मुनासिब नहीं समझ रही है।


Post a Comment

0 Comments