दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड में कोशी शिक्षक स्नातक चुनाव 81.45 प्रतिशत मतों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिसमें कूल 151 में 123 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 109 पुरूष एवं मात्र 14 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन में दो मतदान केंद्र बनाएं गए थे। जिसमें आधे दर्जन मतदान कर्मियों के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गई। मतदान केंद्र पर 144 की धारा लागू थी। जिस कारण आमलोगों के आवाजाही पर प्रतिबंध था।चुनाव शांतिपूर्ण कराने में फुल्लीडुमर बीडीओ कृष्ण कुमार पीठासीन पदाधिकारी एवं चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य, शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, पेट्रोलिंग दंडाधिकारी के अलावा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...