बोर्ड परीक्षा परिणाम से खुश है अविभावक

बोर्ड परीक्षा परिणाम से खुश है अविभावक

बांका: बिहार बोर्ड 2023 के परीक्षा परिणाम में  इस बार भी चांदन प्रखंड मुख्यालय के बाजार सहित आसपास के इलाके के बच्चों ने शानदार सफलता हासिल की है। 451अंक हासिल कर इंटरस्तरीय प्रो कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा आरुषि कुमारी पिता योगेंद्र यादव गोपडीह निवासी प्रखंड टॉपर रही।जबकि 449  अंक हासिल करने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांक के छात्र कृष्णदेव कुमार रंजन लड़कों मे टॉपर रहा। वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौरीपुर के छात्र रोहित कुमार ने 435 अंक हासिल कर प्रखंड में  तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली प्रेरणा कुमारी ने 428 अंक,पांचवे स्थान पर रहने वाले स्वाति कुमारी ने 425 व जितेश कुमार ने 425 अंक हासिल किया। इसके साथ ही संदीप कुमार ने 418, अमित दुबे 400, दीपिका पांडेय 398, राजा अंसारी 386, अभिनव आर्यन 384 व रोजी प्रवीण ने 345 अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल प्राप्त किया परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता औऱ शिक्षकों को दिया है। इंटर स्तरीय प्रो कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह, एम एम के जी के प्रधानाध्यापक नागेश्वर दास व गौरीपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कु सिंह, ए पी जे अब्दुल कोचिंग संस्थान के सरफुद्दीन अंसारी, यासीन अंसारी, रविंद्र कुमार गुड्डू, व खातिर अंसारी ने बच्चों की इस शानदार सफलता पर बधाई और भविष्य की शुभकामनायें दी है।








Post a Comment

0 Comments