रामनवमी अखाड़े के लोगो ने लिया आनन्द

रामनवमी अखाड़े के लोगो ने लिया आनन्द

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास का सभी पंचायतों के लगभग सभी घरो,मंदिरो में रामनवमी को लेकर सुबह से शाम तक पूजापाठ चलता रहा। औऱ सभी घरों में रामनवमी ध्वजा लहराया गया। इसके लिए बाजारों रामनवमी ध्वजा की खूब बिक्री के साथ साथ मिठाई औऱ पूजा सामग्री की भी बिक्री हुई। सभी बजरंगबली मंदिरो के साथ सभी भगवान में मंदिर में रामनवमी ध्वजा लगाया जाता है।मुख्य समारोह बस स्टैंड ,गांधी चौक औऱ दुर्गामंदिर में होती है। इस  अवसर पर देर शाम अखाड़े का भी आयोजन देर रात तक चला इसमे लाठी,तलवार,गदा औऱ आग के साथ अन्य तरह का करतब देखने के लिए लोगो की भीड़ जमी रही। यह आखडा चांदन गांधी चौक से शुरू होकर सम्पूर्ण बाजार,कस्तूरवा गली,बस स्टैंड होते हुए उच्च विद्यालय मैदान पर कई घंटे कार्यक्रम के बाद पुनः दुर्गामंदिर जाकर इसका समापन हो गया। इसमे लाठी,भाला,गदा,तलवार सहित युवकों ने कई तरह की कलाबाजी भी किया।जिसका लोगो ने भरपूर आंनद उठाया।इस दौरान हजारो की संख्या में युवाओं का जत्था जय श्री राम के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे थे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष नसीम खान,रविंद्र कुमार,मनोज पासवान,सहित अन्य पुलिस बल के अलावे बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य भी लगातार भीड़ पर निगरानी कर रहे थे। इसका नेतृत्व सनातन जागृति मंच के अध्यक्ष लव कुमार शर्मा,एंव पूरी टीम को ओमप्रकाश वर्णवाल,प्रिंस वर्णवाल,रंजन वर्णवाल,गौरव कुमार,राजेश मिस्त्री,मुकेश साह,अमरेश,शुभम,बिक्कू,
बिक्की,केशव,अनुराग, ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।रामनवमी पर्व पर घरो में बजरंगी ध्वजा के बारे में पंडित बिपिन चन्द पांडेय का कहना है कि अपने घरों में बजंरग वली का ध्वजा लगाकर हम अपना,अपने परिवार का और सम्पूर्ण देश की रक्षा की जिम्मेदारी बजरंग बली को सौप देते है। औऱ वही हमारी रक्षा करते है।



Post a Comment

0 Comments