चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी को लेकर शांति समिति की रजौन थाना परिसर में हुई बैठक, शराबियों व हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी को लेकर शांति समिति की रजौन थाना परिसर में हुई बैठक, शराबियों व हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर

रजौन, बांका : चैती दुर्गा पूजा व  रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए रविवार को रजौन थाना परिसर में रजौन थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व मनाने की अपील की। वहीं बैठक के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रखंड के बामदेव बाजार, कटियामा, सोहली आदि जगहों पर चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी को लेकर पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह के अप्रिय वारदात की खबर तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। त्यौहार के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान शराब विक्रेताओं और शराबियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में भी रहकर इनके गतिविधियों पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। बगैर परमिशन के रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कराने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मालूम हो रजौन थाना क्षेत्र के रजौन हाट परिसर, अमदाहा, कटियामा, श्यामपुर-टेकनी, महदा उत्तरी टोला, चिलकावर, सिंहनान, बामदेव, मझगांय-पत्तीचक चौक तथा नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत सकहारा पंचायत के मकरौंधा, हरचंडी-अमहारा, नवादा-खरौनी पंचायत के गुसाईंचक में चैती दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर मंदिरों में पूजा अर्चना एवं मेला का आयोजन किया जाता है। वहीं प्रखंड के तिलकपुर पंचायत अंतर्गत सोहली एवं पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के पड़घड़ी गांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर रामनवमी ध्वजा पताका लहराने के लिए आसपास सहित दूरदराज से लोग आते हैं। शांति समिति की बैठक में मुखिया संघ  अध्यक्ष सह मझगांयन डरपा मुखिया मृत्युंजय कुमार सिंह, मुखिया संघ के सचिव प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया जदयू नेता मनोज सिंह, मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह, विष्णु कुमार, फुलेश्वर हरिजन, सरपंच प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्याम यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, संजय झा, सुरेश प्रसाद यादव, नरेश मंडल, सखीचंद राणा, बादल सिंह,अवर निरीक्षक रामाकांत सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा, थाना मैनेजर उदय कुमार सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments