दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : सिस्टम की कमजोरी से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत विभाग की टीम ने विभिन्न क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक जलमीनार का कन्केशन काट दिया है। जिस कारण दो दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति बंद है। गर्मी में नल जल का पानी बंद हो जाने से ग्रामीणों में पेयजल के लिए हागाकार मच गया है। पड़रिया पंचायत के वार्ड संख्या सात , आठ , मिर्जापुर के वार्ड संख्या पांच , महिसौथा सहित अन्य जगहों पर सात निश्चय योजना से जलमीनार बनाया गया । पिछले कई महिनों से विद्युत विपत्र बांकि रहने के कारण विभाग ने यह फैसला लिया।पेयजल से वंचित ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी का समय है।क्षेत्र का जलस्तर नीचे जाने से एक तो पहले से चापानल और कुंआ जबाब दे गया है। अब जलमीनार से जलापूर्ति बंद होने से परेशानी बढ़ गई है। बताया कि विभाग की उदासीनता के कारण आमलोगों को परेशानी क्षेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की है। बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होता है तो आंदोलन तेज होगा। इस संबंध में बीडीओ प्रभात रंजन ने समस्या समाधान करने की बात कही है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमीत कुमार ने बताया कि विद्युत विपत्र अधिक रहने के कारण जलमीनार का कन्केशन काटा गया। बताया कि जिसमें कई जगहों से राशि जमा की गई है। जिसका कन्केशन फिर जोड़ा गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...