मंदिर का पट खुलते ही देवी दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

मंदिर का पट खुलते ही देवी दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) : मंगलवार की रात सप्तमी का निशा पूजा होते ही आम श्रद्धालूओं के लिए दुर्गा मंदिर का पट खोल दी गई। इस दौरान मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया। सुबह महाअष्टमी पर डलिया चढ़ाने के लिए श्रद्धालूओं की भीड़ जूट गई। डलिया चढ़ाने का सिलसिला देर शाम तक चलते रहा। प्रखंड क्षेत्र में गुलनी पंचायत के गोरियामा, करसोप , गिरिधारा , कसबा इत्यादि आठ स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा - पाठ की जा रही है। गिरिधारा दुर्गा मंदिर के मेढ़पति राघवेंद्र सिंह , गोरियामा दुर्गा मंदिर के मेढ़पति सदानंद सिंह,करसोप पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह सहित अन्य ने बताया कि नवमी का पाठा बलि गुरूवार को होगा। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस - प्रशासन सक्रिय है ।इसके लिए हरेक दुर्गा मंदिर में एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की ड्यूटी लगा दी गई है।


Post a Comment

0 Comments