शंभुगंज के एक युवक की जमुई में सड़क हादसे में हुई मौत , गांव में पसरा मातम

शंभुगंज के एक युवक की जमुई में सड़क हादसे में हुई मौत , गांव में पसरा मातम

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव के एक युवक मनोज साह की जमुई में सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। जमुई में पोस्टमार्टम के बाद मनोज के शव को गांव लाया गया। मृतक के पिता डोमन साह , बड़े भाई राजेंद्र साह , छोटा भाई राजेश साह सहित अन्य ने बताया कि मनोज साह पिछले कई वर्षों से ससुराल देवघर में रहकर कपड़े का व्यवसाय करता था। सुबह व्यवसाय के सिलसिले में जमुई जा रहा था। जहां रास्ते में मध्य विद्यालय खैरा के समीप बेकावू ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। पांच भाईयों में मनोज साह दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई राजेंद्र का शंभुगंज बाजार में जूता - चप्पल की दुकान है ।बांकि सभी अन्य भाईयों का अलग - अलग व्यवसाय है ।मनोज साह के भी तीन पुत्र निगम , अनिकेत एवं सृष्टि कुमार है , जो देवघर में रहकर पढ़ाई करता है। पत्नी सरिता देवी दहाड़ मारकर बार - बार यह कह रही थी कि अब बच्चों का कौन सहारा बनेगा।गांव घर में रामनवी की तैयारी चल रही थी। अचानक इस घटना से त्योहार के उमंग की खुशी मातम में बदल गया। गांव में भी ध्वजारोहण के साथ अन्य कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर थी ।चैती नवरात्रि का उत्सवी माहौल था। इस घटना से गांव में भी सन्नाटा पसर गया है। इस घटना में पंचायत के मुखिया अंजिला देवी , पूर्व मुखिया निर्मल कुमार नलिन , समाजसेवी कौशल कुमार सिंह , गौतम कुमार सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments